Sidhi news:रामपुर क्षेत्र मे पुलिस का काम कर रहे ग्रामीण

August 14, 2024, 2:55 PM
2 Mins Read
5 Views
20240814 202538 News E 7 Live

Sidhi news : दहशत में जी रहे हैं लोग आए दिन हो रही है चोरिया

पुलिस प्रशासन की हो रही है किरकिरी

Sidhi news : आप सबको बता दें कि रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत पिपराव चौकी के आसपास ग्राम पंचायत में आए दिन चोरी हो रही है। बीते महीने 100 से अधिक घरों में हुई चोरियां आज तक पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पाया लोगों में चर्चा है।

पुलिस प्रशासन चोरों से मिला हुआ है चारों तरफ हो रही है पुलिस प्रशासन की किरकिरी कल रात ग्राम पंचायत भैंसराहा ग्राम वासियों की सतर्कता के कारण चोर गिरोह को पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें एक चोर एवं एक बाइक पकड़ी गई।

लगभग 7 से 8 लोग भागने में रहे कामयाब पकड़ने के बाद पिपराव चौकी को फोन लगाकर चोर एवं एक टू व्हीलर गाड़ी सौंप दी गई ग्राम पंचायत भैंसराहा मे लगभग बीते महीने 10 से 15 घर में चोरी हुई है। जिनका नाम डब्बू कुशवाहा डॉक्टर अन्नू जगदीश सेन गोविंद मिश्रा बिजेश कुशवाहा दुजेश शर्मा लालू कुशवाहा नवीन कुशवाहा इत्यादि है।

एवं आसपास के गांव में जैसे ग्राम शारदा राजन सिंह के दो बैटरी चोरी गई एवं 500 लीटर डीजल राघवेंद्र सिंह मझिगवा के गोमती का ताला तोड़कर चोरों द्वारा सभी सामान ले जाया गया एवं अन्य लोगों के घरों में चोरी हुई अब देखने वाली बात यह है कि इस चोर के माध्यम से कितने चोर पकड़े जाते हैं या जैसा जनता बोलती है पुलिस प्रशासन पैसा लेकर इसे भी छोड़ देगी यह तो वक्त ही बताएगा,ऐसा ग्रामीणों के द्वारा कहा जा रहा है।

बहरहाल यह सब जांच का विषय है जहां पर रामपुर नैकिन ने थाना अंतर्गत पिपराव चौकी की पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब देखने वाली बात यह है कि इसमें क्या तथ्य निकलकर सामने आते हैं क्या वह चोर है या फिर और कुछ मामला है। जल्दी पुलिस इसका खुलासा करेगी।

Exit mobile version