Sidhi news:वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना बघेलखंड की परम्परा-अजयसिंह
Sidhi news:राजधानी भोपाल में बसने वाले विन्ध्य क्षेत्र के निवासियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है और ये प्रसन्नता की बात है कि यहाँ पर विन्ध्य की संस्कृति, परम्परा और विरासत को सहेजने का काम किया जा रहा है| पंचायत राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने कहा है कि राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विकास के लिये जो सामूहिक प्रयास किये जाते हैं उनके अच्छे परिणाम हमें और हमारी क्षेत्रीय जनता को मिलते हैं। इस मायने में हमारा विन्ध्य क्षेत्र और खासकर सीधी जिला इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है जहाँ सब लोग मिलकर विकास के कामों में रुचि लेते है। श्रीमती सिंह आज यहाँ बघेलखण्ड भवन में विन्ध्य के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार रख रही थीं| पूर्व मंत्री और नेता पूर्व प्रतिपक्ष अजयसिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की| कार्यक्रम के संयोजक बघेलखंड भवन के ट्रस्टी सचिव डा. कमलाकर सिंह थे|
Sidhi news:श्रीमती सिंह ने कहा कि वरिष्ठजनों की उपस्थिति मात्र से न केवल परिवार बल्कि हमारा समाज उत्साह और ऊर्जा से भर जाता है। जीवन में उनके अनुभव का लाभ हम सभी को मिलता है। आज ऐसे लोगों का सम्मान करते हुए मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ| मुझे इस बात की सुखद अनुभूति हो रही है कि राहुल भैया जैसे वरिष्ठ राजनीतिक व्यक्ति ने इस कार्यक्रम के लिए बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के मुझे मुख्य अतिथि के रूप में चुना|
Sidhi news:श्रीमती राधासिंह ने कहा कि यह सभी बघेलखंड वासियों के लिए ख़ुशी की बात है कि आज हमारे सामने राजधानी में पूर्ण विकसित बघेलखंड भवन तैयार खड़ा है| क्षेत्र से आने वाले हमारे तमाम नागरिक और विद्यार्थी अपने छोटे छोटे कार्यों के लिए यहाँ आकर रह सकते हैं| लेकिन आज जिस भवन का लाभ हम ले रहे हैं, वह कितनी मुश्किल से बना है, इसका हमको अंदाजा नहीं है| इस सन्दर्भ में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री अर्जुनसिंह और राहुल भैया के योगदान की सराहना की|
उन्होंने आशा व्यक्त की वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों का लाभ लेकर हम विन्ध्यवासी आगे बढने का प्रयास करते रहेंगे|
Sidhi news:पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने श्रीमती राधासिंह के वक्तव्य का समर्थन करते हुए कहा कि आज यहाँ जितने भी वरिष्ठ नागरिक आये हैं वो सभी अलग अलग विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं| सभी के मन में विन्ध्य के विकास की एक ललक नौकरी में रहते हुए तो थी ही लेकिन आज भी है| सभी ने अपनी अपनी सीमा, अधिकार और कार्यक्षेत्र में रहते हुए विन्ध्य के विकास में अपना योगदान दिया है| जिसे हम नकार नहीं सकते| यही कारण है कि आज हम सब मिलकर एक साथ बात कर रहे हैं| सभी के पास अपने अपने क्षेत्र का व्यापक तजुर्बा है और उसी का लाभ हम सभी को मिल रहा है| इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है|
Sidhi news:इससे पहले बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट के महासचिव डा. कमलाकर सिंह ने इस आयोजन के उद्देश्यों और ट्रस्ट की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी| उन्होंने कहा कि यह आयोजन वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और उनके सामाजिक योगदान को सराहने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही इस आयोजन में भोपाल में बसने वाले बघेलखण्डवासियों को अपने अनुभवों और विचारों को साझा करने का अवसर मिलेगा। इससे उनमें सामूहिक एकता और आपसी रिश्ते मजबूत होंगे।