भोलगढ़ तिराहे पर मौत से हुआ आमना–सामना
Sidhi news:व्यास मुनि बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत, आठ लोग घायल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Sidhi news : सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भोलगढ़ तिराहे पर सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। सीधी मुख्यालय की ओर से हनुमानगढ़ जा रही व्यास मुनि बस अचानक तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पिछला कांच चकनाचूर हो गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे में बस में सवार 26 यात्रियों में से आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सेमरिया अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शी राम अवतार साकेत ने बताया कि बस और ट्रक दोनों ही तेज रफ्तार में थे। तिराहे पर अचानक आमने-सामने आने से दोनों ड्राइवर गाड़ियों को बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन हादसा टल नहीं सका। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। यदि बस सीधे सामने लगे विद्युत पोल से टकराती तो उसमें करंट फैल सकता था और सभी यात्री गंभीर संकट में पड़ जाते।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे की सूचना पर सेमरिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी केदार परौहा ने बताया कि हादसे में कुल आठ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी को मामूली चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
No Comment! Be the first one.