Sidhi news:जन भागीदारी से जल संरक्षण और जल संवर्धन सुनिश्चित कराने तथा नवीन जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण, भूजल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार/मरम्मत, जल स्त्रोतों में प्रदूषण स्तर को कम करने, जल वितरण की संरचनाओं की साफ-सफाई तथा मानसून में किये जाने वाले पौधारोपण हेतु आवश्यक तैयारियों के कार्य प्राथमिकता से किये जाने के उद्देश्य से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र.शासन भोपाल के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के अंर्तगत जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्य कराये जा रहे हैं।
Sidhi news:कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा जिला सीधी द्वारा जारी कलेण्डर के परिपालन में गुरुवार दिनांक 24.04.2025 को जिले की जनपद पंचायत कुसमी की ग्राम पंचायत पिपराही, जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत भुमका, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत बघवार तथा नैकिन, जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत बरंबाबा तथा बम्हनी एवं जनपद पंचायत सिहावल की ग्राम पंचायत गहिरा तथा जनकपुर में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में नदी एवं तालाब निर्माण कार्य की साफ-सफाई तथा नवीन संरचनाओं यथा खेत तालाब, डग वेल रिर्चाज पिट आदि निर्माण कार्य प्रारंभ कराये गये। इस अभियान के अंतर्गत समाज की भागीदारी और विभिन्न सहभागी विभागों की समेकित पहल से जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्य मुख्यतः किए जा रहे हैं। श्री अंशुमन राज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी द्वारा प्रति दिवस वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जनपदों में जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर के आदेशानुसार परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत सीधी श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान की सतत निगरानी की जा रही है।