Sidhi news : सीधी में बारिश का कहर, सर्वोदय स्कूल के पास जलभराव, जिले में औसत वर्षा बढ़ी 161.5 मि.मी.
Sidhi news : सीधी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 स्थित सर्वोदय स्कूल के पास शनिवार को हुई तेज बारिश ने अचानक बाढ़ जैसे हालात खड़े कर दिए। बारिश के बाद लगभग एक घंटे तक लोग पानी में फंसे रहे। छोटे-छोटे बच्चे पानी में गिरते-पड़ते दिखाई दिए। स्थिति इतनी गंभीर थी कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय निवासी शिखा पांडे ने बताया कि हर बारिश के बाद यही स्थिति बनती है। “पता नहीं पानी कहां से आता है, लेकिन आधे से एक घंटे तक हमें परेशान होना पड़ता है। कई बार तो घरों में भी पानी घुस जाता है। पास में सर्वोदय स्कूल है, जहां हजारों बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।”
जिले में बारिश का ताज़ा आंकड़ा
अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार, 24 अगस्त को जिले में 65.3 मि.मी. (2.57 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार वर्षा इस प्रकार रही
रामपुर नैकिन – 36.5 मि.मी. (1.44 इंच)
चुरहट – 41.0 मि.मी. (1.61 इंच)
गोपद बनास – 167.8 मि.मी. (6.61 इंच)
सिहावल – 69.4 मि.मी. (2.73 इंच)
बहरी – 105.0 मि.मी. (4.13 इंच)
मझौली – 6.0 मि.मी. (0.24 इंच)
कुसमी – 31.0 मि.मी. (1.22 इंच)
Sidhi news : अब तक जिले में 1076.0 मि.मी. (42.36 इंच) औसत वर्षा दर्ज हुई है। 01 जून से 24 अगस्त तक बहरी तहसील में सर्वाधिक 1195.3 मि.मी. (47.06 इंच) वर्षा हुई। अन्य तहसीलों में – रामपुर नैकिन 856.8 (33.73 इंच), चुरहट 983.0 (38.70 इंच), गोपद बनास 1135.8 (44.72 इंच), सिहावल 1147.0 (45.16 इंच), मझौली 1162.0 (45.75 इंच) और कुसमी 1052.0 (41.42 इंच) वर्षा दर्ज की गई।
https://youtube.com/shorts/u0lPHyYuvA0?feature=share
पिछले साल की तुलना में इस बार बारिश ज्यादा हुई है। गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 914.5 मि.मी. (36 इंच) औसत वर्षा हुई थी, जबकि इस वर्ष 161.5 मि.मी. अधिक दर्ज की गई।
वहीं नगर पालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल ने कहा कि अचानक हुई तेज बारिश से हालात बिगड़े। “हम नालियों की सफाई नियमित कराते हैं। अगर किसी को समस्या आती है तो वे नगर पालिका से संपर्क करें।”
No Comment! Be the first one.