Sidhi news:पुलिस लाईन एवं शहरी थानो के बल के साथ पुलिस परेड ग्राउंड सीधी में वही देहात की थाना चौकी के बल द्वारा संबंधित थाना चौकी में किया गया अभ्यास
Sidhi news:जवानो को चुस्त दुरुस्त एवं अनुशासित बनाये रखने के लिये पुलिस विभाग में नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है इसी तरताम्य में आज दिनांक 14 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में पुलिस लाईन सहित शहर के थानो के बल के साथ एवं देहात के थाना चौकी द्वारा संबंधित थाना चौकी में परेड का आयोजन किया गया। रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे द्वारा परेड ग्राउंड में परेड कराया जाकर शस्त्रों की क़वायद कराई कराई जाकर परेड का मार्चपास्ट कर परेड विसर्जन किया गया।
Sidhi news:पुलिस परेड ग्राऊंड में रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, निरी. कन्हैया सिंह बघेल, निरी. रीता त्रिपाठी, निरी. शुशीला वर्मा सहित 06 सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक/आरक्षक सहित पुलिस लाईन, थानो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगे 60 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।