Sidhi news : प्रेमी जोड़े ने एक साथ लगा दी सोन नदी के पुल से छलांग, सर्च कर रही एसडीआरएफ की टीम
Sidhi news : सीधी जिले के जोगदह पुल से सोन नदी में मौत की चलांग एक प्रेमी जोड़े ने लगा दी। इसके बाद दोनों का कहीं पता नहीं चला। पानी के तेज बहाव में वह काफी दूर शायद निकल गए इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों को ढूंढ रही है पर वह अभी मिल ना पाए हैं।
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कल बुधवार शाम 4 की है। जहां प्लैटिना गाड़ी से ग्राम मड़वा का रहने वाला बृजेश सेन अपनी बहन के यहां हटवा गया हुआ था। अचानक राजश्री गुटखा खाने के बहाने से अपनी बहन से कहकर निकला और 6 बजे शाम नाबालिक प्रेमिका को बैठाकर जाहिर जाता कि तभी अचानक जोगदह में गाड़ी खड़ी करके दोनों ने सोन नदी से कूद कर छलांग लगा दी। इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और डायल हंड्रेड की टीम को दी। पुलिस जब तक पहुंच पाती तब तक दोनों का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद बहरी थाना और अमिलिया थाना की टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी।
Sidhi news : वहीं पूरे मामले को लेकर एसडीआरएफ की टीम के प्लाटून कमांडर ने जानकारी देते हुए बताया है कि रात हो जाने की वजह से एसडीआरएफ की टीम ने आज गुरुवार की सुबह 9 बजे से रेस्क्यू का कार्य शुरू किया लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है। लगातार हम और हमारी टीम सर्च कर रहे हैं जल्द ही हम उनका पता लगा लेंगे।
वही इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी बहरी राकेश बैंस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों लोग क्यों कूदे हैं इस बात की जानकारी अभी नहीं हो पाई है हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार लड़का अपनी बहन के यहां बहन को बुलाने के लिए गया हुआ था और शाम के समय वह बहन के घर से निकाला और उसने यह कदम उठाया।