Sidhi news : राजस्थान मिष्ठान भंडार पर मेहरबान जिले का प्रशासन,दिनों दिन फैलती जा रही दुकान, नपा नियमों की खुली अवहेलना।
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news : सीधी शहर के छत्रसाल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, पुरानी बस स्टैंड एवं नवीन बस स्टैंड भानू कॉम्प्लेक्स में संचालित राजस्थान मिष्ठान भंडार की दुकान में मिठाई के नाम पर मीठा जहर बेचा जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस दुकान की जितनी खपत है उतना दूध शहर की बात तो दूर – सीधी जिले में नहीं होता होगा ऐसे में इसके पास यह खोवा वाली मिठाई, रबड़ी, रसमलाई कहा से आती ओर जिम्मेवार अधिकारियों की नजर नहीं जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सीधी शहर में राजस्थान मिष्ठान भंडार के नाम पर वर्ष 2017 में पहली दुकान संचालित हुई थी और सात वर्ष के भीतर तीन आलीशान दुकानों का मालिक हो गया। बताया जा रहा है कि शुरुआती दिनों में इनके पास रहने का ठिकाना नहीं था और आज राजस्थानी कोठी स्वयं तैयार कर रह रहे हैं। जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
सात वर्ष के भीतर तीन आलीशान दुकानों का संचालन एवं करोड़ों रुपए की लागत से बनी कोठी में आशियान अपने आप में अबूझ पहेली बना हुआ है। कारण कि सीधी शहर में इसके पहले से भी दर्जनों मिष्ठान भंडार की दुकान संचालित है जिनके पास एक से वे दुकान नहीं हो सकी और यह सात वर्ष तीन दुकान संचालित कर रहा है।
सात वर्ष के भीतर अकूत संपत्ति का मालिक बना संचालक
कैमिकल से तैयार हो रही मिठाई होटल करोबार से जुड़े लोगों से इस संबंध में जानकारी चाही गई तो चौकाने वाली बाट निकल कर सामने आई है। बताया जा उप है कि राजस्थान मिष्ठान भंडार में बिकने वाली मिठाई दूध वखोवा नहीं बल्कि कैमिकल से तैयार की जाती है और स्वाद के चक्कर में लोग उसकी असली पहचान को भूल गए हैं।
दूसरी बड़ी वजह है कि इसके यहां अन्य होटलों से सस्ते दामों पर मिठाई मलती है। जिसके चल्तेलोगों की भीड्जमा हो रहीं हैं। जबकि हकीकत यह है कि राजस्थान मिष्ठान भंडार में बिकने वाली मिठाई दूध और खोवे की नहीं बल्कि कैमिकल की जो कम लागत में तैयार हो जाती हैं।
Sidhi news : समूचा प्रशासन संचालक की मुट्ठी में राजस्वान मिष्ठान भंडर में आज तक जितनी बार भी स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवही की गई उसका खुलासा नहीं हो सका है। कारण कि जैसे ही प्रशासन की टीम खापा तारकर जाती है वैसे ही होटल संचालक का आदमी मोटी रकम लेकर मैनेज करने परूप जाता है और गांय टीम द्वारा की गई कार्यवाही रद्दी की टोकरी में फेंकदी जाती है।
यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शहर केजागरूक लोगों का कहता है। शहर वासियों ने प्रठासन पर आरोप लगाया है कि अज तक की कार्यवाही को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया। इसका मतलब यह है कि मिठाई केनाम पर मीठा जहर बेचने वाले कारोबारी से इनकी सांठगांठ है।
Sidhi news : समूचा प्रशासन संचालक की मुट्ठी में
रजस्थान मिष्टात भंडार में आज तक जितनी बार भी स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई उसका खुलासा नहीं हो सका है। कारण कि जैसे ही प्रशासन की ठम छापा मारकर जाती है वैसे ही होटल संचालक का आदमी मेटी रकम लेकर मैनेज करने पहुंच जाता है और गांपटीम द्वारा की गई कार्यवही रही की ठेकरी में फेंक दी जाती है।
यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शहर के जागरूक लोगों का कहना है। शहर वासियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि आज तक की कार्यवाही को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया। इसका मतलब यह है कि मिठाई के नाम पर मीठा जहर बेचने वाले कारोबारी से इनकी सांठगांठ है।