Sidhi news: मायके से ससुराल जा रहे पति-पत्नी के बीच में हुआ विवाद, पत्नी सोन नदी मे पुल से कूदी,हुई मौत
Sidhi news: सीधी जिले के ग्राम देवरी के रहने वाली 24 वर्षीय पुष्पा कोल अचानक अपने पति से विवाद करने की वजह से पति से नाराज हुई और सोन नदी पुल से छलांग लगा दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। हालांकि पति भी उसके पीछे सोन नदी में उसे बचाने के लिए कूदा लेकिन पति अपनी पत्नी को बचा न सका।
दरअसल यह पूरा मामला मंगलवार की देर शाम करीब 7 बजे का है,जहा पुष्पा कोल अपने पति मदन कोल के साथ मायके ग्राम सिहावल से ससुराल देवरी जा रही थी। तभी किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। जहां पत्नी गुस्से में आकर मोटरसाइकिल से सोन नदी के पुल पर उतरी और सोन नदी में छलांग लगा दी। पति भी बचाने के लिए सोन नदी में कूदा लेकिन उसे बचा न सका, जहां पत्नी की मौत हो गई है। वही जानकारी लगते ही अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे मौके पर पहुंच गए हैं।
थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि सूचना मिलते ही हम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं जहां पत्नी की मौत हो चुकी है। लेकिन उसके शव को रात होने की वजह से अभी ढूंढा नहीं जा सका है।
No Comment! Be the first one.