Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा द्वारा जिला वासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपील की गई है कि नववर्ष आगमन पर आम जनता द्वारा हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि नव वर्ष के उपलक्ष्य पर अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनी हुई है। नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध-असामान्य गतिविधि की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशनध्पुलिस कर्मियों या डायल 100 पर सूचना दें। नए साल 2025 के शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमजन की सुरक्षा और बिना किसी समस्या या परेशानी के नव वर्ष उत्सव मनाने के लिए आमजन के लिए कुछ निर्देश जारी कर हिदायत दी गई है कि सभी आयोजक निर्धारित समय तक आयोजित कार्यक्रम स्वयं बंद करा देंगे।
Sidhi news:सभी आयोजक डीजे एवं लाउडस्पीकर का उपयोग सुप्रीम कोर्ट एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जावेगी नशे की हालत में एवं तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जावेगी। शरारती तत्वों द्वारा इस अवसर पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर की जाने वाली हुड़दंग बाजी और गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से भीड़ भाड़ वाले इलाकों, चौकों पर व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। नववर्ष के उपलक्ष्य पर जिला अंतर्गत मुख्य होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबों एवं धर्मशाला पर भी पूर्ण निगरानी रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों की प्रत्येक गतिविधियों पर सीधी पुलिस की विशेष पैनी नजर रहेगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का सहयोग करें। आयोजक आयोजित कार्यक्रम के सम्बंध मे पूर्व से संबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से आवश्यक रूप से अनुमति प्राप्त करते हुये निर्धारित मापदण्डो का पालन सुनिश्चित करायेंगे। आयोजित कार्यक्रम स्थलो पर पार्किंग की व्यवस्था आयोजक के द्वारा सुनिश्चित की जावेगी।