Sidhi news:समाजवादी विचारधारा को घर घर पहुंचाने के लिए करेंगे प्रयास-जय सिँह

September 2, 2024, 8:30 PM
2 Mins Read
5 Views
IMG 20240902 WA0046 News E 7 Live

Sidhi news : समाजवाद समाज की खुशहाली का प्रतीक है- जय सिंह राजू

सीधी से अविनय शुक्ला की खास रिपोर्ट

Sidhi news : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मिलन सीधी विधानसभा के ग्राम डेम्हा में संपन्न हुआ है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह राजू ने अपने कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान करते हुए उनके सुख-दुख में हमेशा हर संभव मदद करने का एवं किसी भी परिस्थिति में उनका साथ देने का वादा किया आए हुए सभी कार्यकर्ता आपस में अपनी समस्याओं को रखते हुए जो समस्याएं व्यक्तिगत रूप से जिनके पास थी उससे अवगत कराते हुए समाजवाद के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।

वहीं समाजवादी विचारधारा को जन जन तक घर-घर तक पहुंचाना कार्यक्रम के तहत सदस्यता पर जोर देते हुए पीडीए विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से वरिष्ठ समाजवादी संकरण सिंह गहरवार ने सभी कार्यकर्ताओं से परिचय के साथ हौसला बढ़ाते हुए सबको नसीहत दी की जो जहां जिस स्थिति में है।

समाजवादी पार्टीर्कार्यकर्ता निष्ठा और ईमानदारी से काम करें निश्चित ही संघर्ष से सफलता प्राप्त होती है।  राजू ने सभी कार्यकर्ताओं को श्रद्धेय नेताजी स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की पीडीए विचारधारा समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एवं कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक समाजवादी पार्टी की विचारधारा में जोड़ने के लिए संकल्पित रहते हुए हर पल तैयार रहने को कहा है।

Sidhi news :साथ ही उन्होंने सभी समाजवादी साथियों को आश्वस्त किया की जो भी हमारे समाजवादी भाई बहन माता-पिता तुल्य कार्यकर्ता है। उनके लिए मैं हर संभव यथाशक्ति खड़ा रहूंगा और साथ देने का हर संभव प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर विशाल कोल, संपत्तिया उईके, छोटेलाल बैगा, सुखलाल बैगा,राजा बैगा, रामदेव बैगा, सुनीता यादव,पार्वती यादव, शिवेंद्र यादव, अरुण केवट, रामलाल नापित, सुखभान जायसवाल,कन्हैया कुमार,छक्के सिंह चौहान,संतलाल दुबे, आकाशबती सिंह चौहान, निर्जल सिंह, समय लाल सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।

Exit mobile version