Sidhi news:केवायसी के नाम पर ठगी कर निकाल लिए राशि

December 21, 2024, 9:31 AM
2 Mins Read
9 Views
IMG 20241221 091555 News E 7 Live

Sidhi news:जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम आवास की केवाइसी के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते हुए खाते से पैसा निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत भी की गई है। दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम रोजहा से निकलकर सामने आ रहा है। जहां बीते कुछ दिनों पहले दोपहर करीब 2 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंच कर धोखाधड़ी करते हुए उनके बैंक खाते से पैसा निकाल लिए।

Sidhi news:पीड़ित इंद्रलाल कोल के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि उनके खाते से 20 हजार रुपए निकाला गया एवं इसी तरह सेगांव के अन्य लोगों से भी 10-10 हजार रुपए की ठगी की गई है। जिस पूरे मामले को लेकर उनके द्वारा बहरीथाने पहुंचकर शिकायती पत्र दिया गया लेकिन कार्यवाही न होने पर उनके द्वारा गुरुवार के दिन सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सीधी एसपी से शिकायत की है।

यह है ठगी संबंधित पूरे मामले की जानकारी

Sidhi news:ज्ञात हो बीते कुछ दिनों पहले यही दो ठग रामकुमार मिश्रा पिता श्याम सुंदर मिश्रा, अंकुल मिश्रा पिता ओमप्रकाश मिश्रा जियामन थाना अंतर गत पूर्वा में भी लूट को अंजाम दे चुके है। जहां पीड़ित पक्ष जिसकी शिकायत जियामन थाना प्रभारी एवं एसडीओ को बीते कुछ दिनों पहले ही दी गई थी। अब सीधी में पुलिस अधीक्षक को पीड़ित पक्ष द्वारा न्याय की गुहार लगाई गई इस गिरोह में मुख्य निर्देशक पंचशील मिश्रा तथा अनुराधा मिश्रा व संरक्षक विनय मिश्रा एवं ओमप्रकाश मिश्रा ग्राम पोस्ट पहाड़ी थाना अमिलिया सिहावल के द्वारा प्लानिंग की जाती है और लगातार आदिवासी समाज के लोगों को निशाना बना के लूट को अंजाम दिया जाता है। सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली की दोनों आरोपी फोन बंद कर लापता हो गए है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस गिरोह को जल्द ही खत्म करने हेतु कार्यवाही होती है या मामला जांच तक सीमित रह जाता हैं।

जल्द होगी मामले की कार्यवाहीः एसपी

Sidhi news:इस पूरे मामले को लेकर सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा का कहना है शिकायत मिलते ही उन्होंने थाना प्रभारी बहरी को मामला दर्ज करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जल्द ही इस मामले में जो भी दोषी होंगे कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version