Sidhi news:झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत, क्लीनिक छोड़ कर फरार – परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप”
Sidhi news : सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर अवैध झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक मासूम जिंदगी छीन ली। ग्राम कुंनझुन कला निवासी 33 वर्षीय तैबूनिशा पति बदरुद्दीन की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मयापुर में क्लीनिक संचालित करने वाला अवैध बंगाली डॉक्टर जे.के. विश्वास ने गलत तरीके से इलाज किया, जिससे महिला की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह महिला को अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। परिजन उसे ऑटो से लेकर मयापुर स्थित जे.के. विश्वास के क्लीनिक पहुंचे। वहां डॉक्टर ने महिला को बोतल और इंजेक्शन लगाने के साथ-साथ चाय-बिस्कुट दिए। इसके कुछ देर बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान ही उसकी शाम 4 बजे मौत हो गई।
महिला के पति बदरुद्दीन ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर से साफ कहा था कि यदि हालत गंभीर है तो जिला अस्पताल ले जाऊंगा, लेकिन डॉक्टर ने भरोसा दिलाया कि “यह नॉर्मल है, दो-चार घंटे में ठीक हो जाएगी।” परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की गलत दवा और लापरवाही के कारण महज दो घंटे में ही उनकी पत्नी की मौत हो गई।
घटना के बाद क्लीनिक में हड़कंप मच गया। आरोपी बंगाली डॉक्टर विश्वास मौके से क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। इधर, सूचना मिलने पर बहरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। सीधी जिला मुख्यालय के डीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
