---Advertisement---

Sidhi news:मौनी अमावस्या पर सोन नदी में डूबने से महिला की मौत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र में सोन नदी के कोलदहा घाट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर एक महिला की डूबने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब महिला अपने परिवार के साथ सोन नदी में स्नान कर रही थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत पनवार सोनवर्षा से आई एक महिला शिवानी रजक अपने परिवार के साथ सोन नदी के कोल्दहा घाट पर स्नान कर रही थी।

Sidhi news:इस दौरान वह अपनी ननद रिया रजक के साथ गहरे पानी में चली गई और दोनों महिलाएं डूबने लगीं।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने दोनों महिलाओं को डूबते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आनन-फानन में दोनों महिलाओं को चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर दिया, लेकिन शिवानी रजक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रिया रजक को बचा लिया गया। सोन नदी में स्नान के दौरान हुई इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया है और सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया है।मध्य प्रदेश शासन ने मौनी अमावस्या के अवसर पर सोन नदी में स्नान के लिए विशेष व्यवस्था की थी, लेकिन इस घटना ने प्रशासन को भी झकझोर दिया है। प्रशासन ने घटना के बाद सोन नदी में स्नान के लिए

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment