Sidhi news:ससुराल में महिला ने लगाई फांसी, हुई मौत

September 6, 2024, 12:15 PM
One Min Read
7 Views
20240902 123452 News E 7 Live

Sidhi news : महिला ने फांसी लगाकर की हत्या, मायके पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप 

अभिनय शुक्ला सीधी

Sidhi news : सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छुही में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वही मायके पक्ष वालो ने हत्या का आरोप इसमें लगाया है।

यह बताया गया है कि आरती साहू पति राजबहोर साहू उम्र 28 साल निवासी ग्राम छुही की रहने वाली थी जिसने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने थाना मझौली में घटना की सूचना दी और मायके पक्ष को भी इसकी सूचना दी।

जहा पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोशनी सिंह ठाकुर एवं नगर निरीक्षक दीपक सिंह बघेल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

हमारे यूट्यूब चैनल में खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.youtube.com/@e7live

इसे भी पढ़े –https://newse7live.com/ganesh-chaturthi-know-why-this-idol-of-lord-ganesha-is-unique/

Exit mobile version