Sidhi news: मजदूरों की जगह मशीनों से हो रहा कार्य

October 26, 2024, 7:55 AM
2 Mins Read
6 Views
20241026 080617 News E 7 Live

Sidhi news: विजयपुर पंचायत में – सरपंच की तानाशाही से आम जनता त्रस्त

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: सीधी जिले के जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयपुर में सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत के कारण मजदूरों को काम से वंचित किया जा रहा है। यहां तक कि निर्माण कार्य में जेसीबी मशीनों का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं होती दिख रही है। पंचायत के सरपंच राजेन्द्र प्रसाद दुबे एवं सचिव शिवनाथ गोश्वामी तथा रोजगार सहायक मार्कण्डेय मिश्रा द्वारा दिनदहाड़े नियम के विरुद्ध मजदूरों के हक का हनन करते हुए नरेगा के कार्य को जेसीबी के माध्यम से कराया जा रहा है। सरपंच और सेक्रेटरी द्वारा ग्रीब मजदूरों का निवाला खाया जा रहा है। इस मामले में जनपद सीईओ एवं अध्यक्ष सहित जिला पंचायत सीईओ की भूमिका भी मानी जा सकती है लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाहीनहीं कराई जाती है।

नाली निर्माण में भी जेसीबी का किया गया उपयोग

Sidhi news: विजयपुर ग्राम पंचायत में नाली निर्माण कार्य नरेगा के माध्यम से मजदूरों के द्वारा करवाया जाना चाहिए लेकिन विजयपुर के सरपंच एवं सेक्रेटरी द्वारा दिनदहाड़े नियमों का उल्लंघन करते हुए जेसीबी के द्वारा कराया जा रहा है। इन्हीं सब कारणों से स्थानीय मजदूर बड़े शहर की ओर पलायन कर रहे हैं, क्योंकि यहां की प्रशासनिक व्यवस्था भ्रष्ट नजर आ रही है। स्थानीय मजदूरों का आक्रोश भी कम नहीं देखा जा रहा है।

sidhi news: नाबालिगों को भी बना दिया मजदूर विजयपुर पंचायत में बड़े कामों में मजदूरों की बजाय जेसीबी मशीन से काम कराया जा रहा है। लेकिन कुछ ऐसे काम होते हैं जहां मजदूरों की भी जरूरत होती है लेकिन पैसा बचाने के लिए नाबालिगों को पैसे के लालच देकर उन्हें भी मजदूर बना दिया गया है। इस मामले को लेकर सरपंच रावेन्द्र दुबे ने कहा कि शिकायतें तो होती रहती हैं

Exit mobile version