Sidhi news:जिले की जनपद पंचायत सिहावल की ग्राम पंचायत कोदौरा के ग्राम उफरौली में नए तालाब का निर्माण किया जा रहा है। तालाब की मिट्टी शासकीय भूमि में डंप कर आम ग्रामीणों का रास्ता बंद किया जा रहा है। वहीं फर्जी मजदूरों की फोटो डालकर उन्हीं के खाते में पैसा डाल कर आहरित करवाकर प्रति मजदूर 200 रुपए देकर सारा पैसा फर्जी मजदूरों से एकत्र कर जेसीबी मशीन के मालिक को भुगतान किया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत के वास्तविक मजदूर कार्य के लिए तरस रहे हैं।
Sidhi news:ग्राम पंचायत निवासी दादू पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर सीधी से जांच कर तालाब निर्माण के नाम पर ग्रामीणों के बंद किए जा रहे रास्ते को खुलवाया जाए वा फर्जी मजदूरों की जांच कर वास्तविक मजदूरों को कार्य दिलाए जाने की मांग की है। इस मामले में जांच की जाए तो सच्चाई का खुद पर्दाफास हो सकता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए कामरेड बद्री मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी के कारण मजदूरों को बाहर पलायन करने की नौबत लगातार हो रही है। जिले में हालात यह है कि उन्हें मजदूरी नहीं मिल पाती। शासन की योजनाओं का धता बताकर मजदूरों की बजाय मशीनों से काम कराने की सर्वाधिक शिकायतें जिले भर की अधिकतर पंचायतों में सुनने को मिल रही है।