Sidhi news:सीधी जिले में 10 सितंबर 2025 को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बबिता खरे के निर्देशन में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में डॉ. रवि शंकर पटेल जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे।
Sidhi news:कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, आत्महत्या रोकथाम के उपाय, रोगियों की पहचान एवं रेफरल प्रक्रिया पर चर्चा की गई। प्रतिभागियों को गेट कीपर फॉर्मेट के तहत पहचान पत्र दिए गए तथा पोस्टर और पंपलेट वितरित कर जागरूकता बढ़ाई गई।
यह कार्यशाला मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन एवं आत्महत्या रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।
No Comment! Be the first one.