Sidhi news:पर्यावरणीय असंतुलन के प्रति छात्रों को किया गया जागरूक
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. के. सिंह के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुआ। उक्त आयोजन इको क्लब एन.सी.सी. एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम वनस्पति शास्त्र के गार्डन में पौधों को पानी दिया गया एवं पक्षियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था की गई।
उक्त कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी डॉ. दिवाकर सिंह द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया और बताया गया कि यदि हम जागरूक न हुए तो पृथ्वी इतनी गरम हो जाएगी कि हमारा जीवन अत्यंत मुश्किल हो जाएगा। जल की बर्बादी को रोकना होगा तब जाकर इस दिवस को मनाने की सही उपयोगिता साबित हो पाएगी।
Sidhi news:डॉ. दिलीप सोनी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ने छात्रों को पृथ्वी दिवस मनाने एवं समाज में पृथ्वी को संरक्षित करने संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही महाविद्यालय में उपलब्ध विद्या वन एवं पौधों को संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रो. उमाकांत साहू एनसीसी प्रभारी द्वारा छात्रों को बढ़ते हुए पर्यावरणीय असंतुलन एवं उससे नुकसान संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए युवाओं को सजग रहने की बात कही। कार्यक्रम का समापन छात्रों को शपथ दिलाकर किया गया। कार्यक्रम में डॉ. उमेश विश्वकर्मा, डॉ. अनीता द्विवेदी, डॉ. नुसरत सहित सहायक प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।