---Advertisement---

Sidhi news:जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व किडनी दिवस 

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news:जिला चिकित्सालय सीधी में विश्व किडनी दिवस मनाया गया वर्ष 2016 से डायलिसिस यूनिट प्रारम्भ की गई है जिसमे 4 मशीन सामान्य मरीजों के लिए एवं एक मशीन एचसीवी पॉजिटिव इनफेक्टेड मरीजों के लिए उपयोग में लाई जाती है। अभी तक 250 मरीजों की डायलिसिस जिला चिकित्सालय में की जा चुकी है। जिस्म की 10431 बार डायलिसिस की जा चुकी है। जिला चिकित्सालय को डायलिसिस के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। डॉ अविनाश जॉन के द्वारा मरीजों को किडनी संबंधी उचित देखभाल और खान पान की जानकारी प्रदान की गई। डॉ दीपा इसरानी सिविल सर्जन के द्वारा हितग्राहियों को उचित खान-पान पानी की मात्रा इंफेक्शन पर नियंत्रण डायबिटीज बीपी आदि के नियंत्रण के लिए समय-समय पर औषधि लेने का सलाह दी गई जिससे किडनी संबंधी रोगों से बचा जा सके। अपेक्स कंपनी के सहयोग से डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जा रहा है। हितग्राहियों की बढ़ती हुई संख्या देखकर दो अन्य मशीनों की मांग की गई है।

Sidhi news:उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ दीपा रानी इसरानी सिविल सर्जन डॉ अविनाश चौहान डॉ रवि पटेल डॉ हिमेश पाठक डॉ लक्ष्मण डॉ आशीष भारती समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment