Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा नियंत्रितकर्ता अधिकारी खेल विभाग व एडिशनल एसपी अरविंद श्रीवास्तव अतीत पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सीधी द्वारा बधाई प्रेषित की। ये खिलाड़ी 28 जनवरी से 2 फरवरी 2024 तक उत्तराखंड देहरादून में आयोजित हुआ है। नेशनल गेम्स का आयोजन खेल मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में भारतीय ओलिंपिक संघ प्रति 2 वर्ष के अंतर से कराता है कभी कभी व्यवस्थाओं के चलते लेट भी होते हैं। जिसमें मान्यता प्राप्त खेलों में से कुछ चुनिंदा खेलों को शामिल किया जाता है।
Sidhi news:जिसके आयोजन के लिए आयोजन करने बाले प्रदेश के द्वारा खेल गांव के साथ साथ खेलों के नवीन मैदानों एवं इंफ्रास्ट्रेक्कर एवं सामग्री का समावेश अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक खेलों की तर्ज पर होता है। इन खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को सीनियर नेशनल में वेस्ट 8 में अथवा मेडलिस्ट होना आवश्यक होता है। मध्यप्रदेश के खिलाडीओं को ट्रैकशूट, बैग, जूते, किराया एवं अन्य विशेष सुविधायें शासन स्तर से प्रदान की जाती है। इनके कोच मानिंद शेर अली खान जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी पुलिस लाइन ट्रेनिंग सेंटर सीधी में सुबह साम ट्रेनिंग चलती है। खिलाड़ियों के रूप मे अनिशा यादव, काजू सोधिया, सियोगिता सिंह, गीतांजली त्रिपाठी, पवन यादव शामिल हैं। नेशनल गेम्स वुशू में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक पर 5 लाख, रजत पदक 3 लाख 20 हजार, कांस्य पदक पर 2 लाख 40 हजार कि राशि खेल विभाग मध्यप्रदेश शासन प्रदान करता है।