Sidhi news:मध्यप्रदेश: जिला अस्पताल सीधी में इलाज के दौरान 25 वर्षीय अजय साकेत की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप है कि अस्पताल में लापरवाही के चलते अजय की जान गई। परिवार का कहना है कि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाला पाइप फटा हुआ था और उसे गलत इंजेक्शन भी लगाया गया।
अजय के परिजनों ने शव को अस्पताल की मॉर्चुरी के सामने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी प्रदर्शन में शामिल हुए। लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
*खुद चलकर पहुंचा था अस्पताल, पांच घंटे में हुई मौत*
Sidhi news:मृतक के भाई दीपक साकेत ने बताया कि अजय गुरुवार रात करीब 9 बजे बुखार की शिकायत लेकर खुद बाइक चलाकर जिला अस्पताल पहुंचा था। डॉक्टर अमित सिंह ने उसे देखकर केवल प्रिस्क्रिप्शन लिखा और चले गए। इसके बाद नर्सों ने जल्दबाजी में ऑक्सीजन पाइप लगाया, जो फटा हुआ था। इससे सप्लाई तो चलती रही, लेकिन अजय को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई और कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई।
*दो दिन पहले बना था पिता*
सीधी जिले के मुठिगमा गांव निवासी अजय साकेत शिवसेना से जुड़ा हुआ था। दो दिन पहले ही उसके घर बेटे का जन्म हुआ था। परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन अब मातम छा गया है। अजय अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया।
*जांच में जुटा प्रशासन*
Sidhi news:सीएमएचओ डॉ. बबीता खरे ने मामले में कहा कि जांच की जा रही है। हालांकि उन्होंने डॉक्टर की अनुपस्थिति या ऑक्सीजन पाइप की खराबी पर कोई टिप्पणी नहीं की।
*शिवसेना ने दी चेतावनी*
शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने घटना को जिला अस्पताल की “निष्ठुरता का जिंदा सबूत” बताया। उन्होंने कहा, “फटा ऑक्सीजन पाइप, गलत इंजेक्शन और जिम्मेदार डॉक्टर की अनुपस्थिति ने एक परिवार को उजाड़ दिया। यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो शिवसेना सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।”
