Sidhi news : दुकान के पास सामान लेने के लिए गए एक व्यक्ति की हुई अचानक मौत
लोगों ने कहा हार्ट अटैक से हुई है मौत
Sidhi news : सीधी जिले में अचानक एक व्यक्ति खड़े-खड़े ही मौत की आगोश में समा गया। जहां वह अपने घर से मझौली सामान लेने के लिए गया हुआ था। सामान लेने के लिए जैसे ही दुकान के पास पहुंचा अचानक उसके सीने में दर्द हुआ। और लोगों के देखते-देखते ही वह सड़क पर गिर गया।
आसपास के लोगों के द्वारा तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन किया गया, जब एंबुलेंस काफी देर तक नहीं आई तब थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल को इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई। जहां डायल हंड्रेड की मदद से उसे अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जगभान कोल पिता रघुवीर कोल उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी करमाई है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टिया यह हार्ट अटैक का मामला दिखाई दे रहा है. बाकी सारी जानकारी पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। यह घटना कल 22 अगस्त की है, जहां आज 23 अगस्त को उसका पोस्टमार्टम किया गया है।