Sidhi news:सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत युवक के साथ विवाद को लेकर मारपीट की गई। जिसके कारण शरीर में काफी चोटे आई हैं। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता निर्मल द्विवेदी पिता बृहस्पति निवासी बमुरी ने बताया कि 21 दिसंबर को रात करीब 10 बजे वह अपने घर की तरफ जा रहा था तो रास्ते में श्रीनिवास, जागेश्वर द्विवेदी, नागेश्वर द्विवेदी ने रास्ता रोककर गाली गलौज एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में निर्मल द्विवेदी को पीठ में चोट आई है एवं सिर में बांए तरफ, अंगूठा के पास भी चोंट आई है।
Sidhi news:इस मामले में पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 296(ठ) 115(2), 351(3), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।