Sidhi news:निगरी प्लांट से वापस आ रहे एक बाइक सवार युवक का रास्ता रोककर चार युवको द्वारा मारपीट की गई, जिसे डायल 100 वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार की शांम करीब 6.30 बजे है।
Sidhi news:वही बताया गया कि सिटी कोतवाली अंतर्गत सतनरा पवाई गांव निवासी नीरज पिता चंदन सिंह बाइक क्रमांक एमपी 53 जेडबी 4951 से निगरी गया हुआ था, जहां से वापस लौटते समय पडखुडी हड़बड़ो के जंगल में रामसुंदर कोल, समशेर कोल, रामकुशल कोल व सुभलायक कोल द्वारा रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से युवक के साथ मारपीट की गई। जिससे युवक को चोट आई, जिसकी सूचना डायल- 100 को दी गई, जिससे लाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।