Sidhi news:इंदौर जलकांड और मंत्री की अभद्र भाषा के विरोध में उग्र हुआ यूथ कांग्रेस, सीधी के अंबेडकर चौक पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी का फूंका पुतला, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
Sidhi news:सीधी जिले के अंबेडकर चौक में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इंदौर में दूषित पानी पीने से बच्चों की मौत और एक पत्रकार से बातचीत के दौरान मंत्री द्वारा कथित रूप से अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गी का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष करूण सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार नौनिहालों की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। पूर्व में कफ सिरप कांड में कई मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है और अब इंदौर में दूषित पानी पीने से बच्चों की जान जाना सरकार की लापरवाही और संवेदनहीनता को उजागर करता है।
करूण सिंह ने आरोप लगाया कि जब इस गंभीर मामले पर संवाददाताओं ने मंत्री से सवाल किए तो मंत्री द्वारा अभद्र और गैर-जिम्मेदाराना भाषा का प्रयोग किया गया, जो किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता। उन्होंने मांग की कि मंत्री नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें।
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर नारेबाजी करते हुए मंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिला। हालांकि प्रदर्शन के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मौके पर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था लगभग नदारद रही।
Sidhi news:बताया गया कि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन से पहले कोतवाली पुलिस को विधिवत सूचना दी थी, इसके बावजूद न तो पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया और न ही अग्निशमन जैसी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी। मौके पर मौजूद एकमात्र पुलिसकर्मी प्रदर्शन की रोकथाम के बजाय वीडियो बनाते हुए नजर आया, जिस पर लोगों ने सवाल खड़े किए।
