Sidhi news:सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत कैमोर मूड़ा पहाड़ के समीप डिवाइडर से टकराकर युवक गहरी खाई गिर गया जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आने की वजह से मौत हो गई।
देवी मंदिर दर्शन हेतु जा रहा था युवक
Sidhi news:परिजनों ने बताया कि मृतक युवक बृजेश पटेल पिता नंदकिशोर पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम घोपारी जो सुबह ग्राम सुपेला में शिव जी के मंदिर में दर्शन हेतु गया था जहां से वह कोदौरा हनुमना मार्ग के मध्य पिपराही में गोलहथा देवी मंदिर दर्शन है हेतु Hero super Splendor बाइक क्रमांक MP53MB5971 से जा रहा था की लगभग 10 से 11:00 बजे के बीच में जैसे ही कैमोर मूड़ा पहाड़ के समीप पहुंच की डिवाइडर से टकराकर गहरी खाई में गिर गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
राहगीरों के द्वारा दी गई अमिलिया पुलिस को सूचना
Sidhi news:उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राहगीरों के द्वारा घटना के संबंध में अमिलिया पुलिस को सूचना दी गई जहां जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचा एवं क्रेन के माध्यम से परिजनों एवं राहगीरों की मदद से बाइक एवं शव को ऊपर निकलवाया गया।
परिजनों ने किया चक्का जाम
Sidhi news:वही इस घटना के पश्चात घटनास्थल पर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया एवं उनकी मांग थी कि मृतक की मोबाइल गुम हो गई है तथा उसके पर्स में ना तो उसका एटीएम मिला है और ना ही एक भी रुपए ऐसे में आशंका है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है वहीं पुलिस की काफी समझाइए इसके बाद परिजनों ने चक्का जाम खोला।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
Sidhi news:वही इस घटना के पश्चात पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को सिहावल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।