Sidhi news:शासकीय महाविद्यालय मड़वास में म.प्र. उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार त्रिदिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा उत्सव के संयोजक डॉ. दीपक अग्निहोत्री ने किया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. ज्योति रजक थीं, जिसमें समूह गान प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। द्वितीय दिवस के संयोजक प्रो. बाबा हरिनन्द थे, इस दिन स्पॉट पेंटिंग, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। तृतीय दिवस की प्रभारी डॉ. सौरभी गुप्ता और डॉ. संध्या वर्मा थीं, जिसमें समूह नृत्य, वाद-विवाद, वक्तृत्व और प्रश्न मंच प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं।
Sidhi news:कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पवन मिश्रा (जनभागीदारी अध्यक्ष) ने कहा कि युवा उत्सव छात्रों की प्रतिभा निखारने का उत्कृष्ट माध्यम है। विशिष्ट अतिथि श्री शैलेन्द्र सिंह (प्रभारी प्राचार्य पथरौला स्कूल) ने कहा कि छात्र जीवन में सुविधाओं का त्याग करना पड़ता है, तभी सफलता प्राप्त होती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई.पी. प्रजापति ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि युवा उत्सव से कला एवं संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
Sidhi news:कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक अग्निहोत्री ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. आकांक्षा मिश्रा ने किया। त्रिदिवसीय युवा उत्सव में महाविद्यालय परिवार के सदस्य प्रो. प्रवीण कुमार, डॉ. निशा सिंह, डॉ. अमिता खरे, डॉ. सौरभी गुप्ता, डॉ. सुरेंद्र गुप्ता, डॉ. राजेश पटेल, डॉ. रामधारी जायसवाल, श्री अनिल केवट और छात्र/छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।