---Advertisement---

Sidhi news:बागेश्वरधाम दर्शन के लिए आए युवककी ट्रेन से कटकर मौत-प्रयागराज के 29 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, पहले भी कई बार आ चुका था धाम

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

MP news:बागेश्वर धाम के पास दरियागंज रेलवे स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान प्रयागराज के मालपुर ग्राम, थाना होलागढ़ निवासी 29 वर्षीय सूरज यादव के रूप में हुई। पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक की मौत रात्रि में प्रयागराज एक्सप्रेस से कटने के कारण हुई।

MP news:बमीठा थाने के एसआई मोहन सिंह के अनुसार, मृतक का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। दुर्घटना में युवक का बायां हाथ पूरी तरह कट कर अलग हो गया, जो घटनास्थल पर नहीं मिला। साथ ही दाहिना पैर का पंजा कट गया था और सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें थीं।

MP news:परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सूरज यादव बागेश्वर धाम के नियमित दर्शनार्थी थे और पहले 5-6 बार अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ यहां आ चुके थे। हालांकि, इस बार वह अकेले दर्शन के लिए आए थे। मृतक के जेब से मिले खाली वॉलेट में कुछ संपर्क नंबरों के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया।

MP news:पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। फिलहाल मौत के सटीक कारणों की जांच जारी है।

https://klr.bz/8yDY7

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment