Sidhi news:मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से स्व-सहायता समूहों का कराया गया बैंक लिंकेज 

January 17, 2025, 7:37 PM
One Min Read
6 Views
FB IMG 1737122645811 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अंशुमन राज के मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से पूरे जिले में शाखावार स्व-सहायता समूह ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतीक स्वरुप विकासखंड रामपुरनैकिन में विकासखंड स्तरीय स्व – सहायता समूहों के सीसीएल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के दौरान जिले में कुल 100 स्व-सहायता समूहों को 02 करोड़ रुपये राशि का वितरण किया गया। सीसीएल कैंप कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आरएम एमजीबी पवन टंडावी द्वारा स्व-सहायता समूहों से चर्चा कर उन्हें बैंक लिंकेज के बारे में समझाया गया।

Sidhi news : उक्त कार्यक्रम में अजय सावनेर (अग्रिम मैनेजर एमजीबी), जिला मिशन स्टाफ अजय सिंह (जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त) देवेश मिश्रा (जिला प्रबंधक – कौशल) तथा विकासखंड स्तर से विनोद मिश्रा (विकासखंड प्रबंधक, रामपुरनैकिन), राजमती विश्वकर्मा, मीना गुर्जर, नीरज सोनी, दीनदयाल साकेत (सहायक विकासखंड प्रबंधक, रामपुरनैकिन), संजीव सिंह (कंप्यूटर ऑपरेटर, रामपुरनैकिन) उपस्थित रहे। म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि स्व-सहायता समूह सदस्यों द्वारा बैंक लिंकेज के माध्यम से प्राप्त ऋण से समूह सदस्यों द्वारा आजीविका गतिविधियाँ की जा रही हैं, जिससे समूह सदस्यों का आर्थिक रूप से सशक्तिकरण हो रहा है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समूह सदस्यों द्वारा बैंक लिंकेज से प्राप्त ऋण से क्या गतिविधियाँ की जा रही हैं एवं उन्हें क्या लाभ प्राप्त हुये, के सम्बन्ध में सदस्यों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया।

Exit mobile version