---Advertisement---

Sidhi news:मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का हुआ समापन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:अभियान में जिले के 42 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिला लाभ

नवाचारः हितग्राहियों को वितरित किए गए हितग्राही पात्रता प्रमाण-पत्र

Sidhi news:प्रदेश के साथ-साथ सीधी जिले में भी गत 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक संचालित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का समापन सोमवार 27 जनवरी 2025 को किया गया। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में कार्यक्रमों का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितलाभ का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में हितग्राही सम्मेलन और सफाई मित्रों को किट वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रदेश स्तरीय मुख्य समारोह इन्दौर से किया गया।

Sidhi news:अभियान के दौरान जिले में कुल 472 शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 45 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 95 प्रतिशत आवेदनों को निराकृत करते हुए 42 हजार से अधिक हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा उन्हें निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं प्रदान की गई। शिविर अवधि में 19 हजार से अधिक हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 70 वर्ष से आयु के अधिक हितग्राहियों के घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। अभियान में प्रसूती सहायता के 236, मातृवंदना योजना के 686, पीएम किसान योजना के 854, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 625, निर्माण श्रमिकों के 7306 पंजीयन तथा 253 हितग्राहियों की अनुग्रह सहायता स्वीकृत की गई है। साथ ही 1500 से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन से 962, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन से 360, राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन से 158, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना से 14 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना से 80, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना से 61, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से 24 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। पीएम स्वनिधि योजना से 137 तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना से 111 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

Sidhi news:कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन तथा सीईओ जिला पंचायत अंशुमन राज के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को हितग्राही पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। हितग्राही पात्रता प्रमाण पत्र में शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। यह बताया गया है कि उन्हें किन-किन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा हैं। साथ ही संबंधित सरपंच और सचिव द्वारा उक्ताशय का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है कि परिवार का पात्रता अनुसार शत-प्रतिशत योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है तथा कोई भी योजना का लाभ दिया जाना शेष नही है। प्रमाण-पत्र में छात्रों को मिलने वाली सभी प्रकार की छात्रवृत्तियों की जानकारी भी दी गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment