Sidhi news:आचार्या पब्लिक हाई स्कूल पड़ैनिया में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा में धूप-दीप व माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. वर्षा गौतम संकुल प्राचार्य सीधी खुर्द, अध्यक्षता विद्यालय के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने की।
Sidhi news:इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य अद्वैत मिश्र, प्रधानाध्यापिका प्रज्ञा केशरवानी, परीक्षा प्रभारी मानेन्द्र कुमार शुक्ला एवं समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों ने विविध प्रकार के मनोरंजक नृत्य, संगीत द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही स्कूल में बिताए हुए पलों एवं अनुभवों को भी साझा किया। साथ ही शैक्षणिक सत्र के दौरान समय-समय पर विद्यालय द्वारा आयोजित खेल गतिविधियों एवं अन्य प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी अद्भुत कला व प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किए, जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागी छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, एवं उनकी प्रतिभा की सराहना की गयी एवं भविष्य में आने वाली सभी चुनौतियों का डट कर सामना करने के लिए प्रेरित किया गया।
Sidhi news:समारोह में विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की एवं उत्साहित दिखे, कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की कक्षा 9वीं की छात्रा यषू पाठक व अनुष्का साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुमित शुक्ल, गिरीश श्रीवास्तव, उर्मिला सिहं, प्रदीप पाण्डे, सुधाकर गुप्ता, कमलेष तिवारी, पुश्पेंन्द्र चौबे सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।