Sidhi news:बहरी में क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

December 10, 2024, 11:00 AM
One Min Read
5 Views
IMG 20241210 WA0012 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामपंचायत बहरी में क्रिकेटखेल प्रतियोगिता का आयोजन सरपंच अनुज साहू के नेतृत्व में शनिवार से शुरू हो गया है। जिसके पहले दिन शुरुआत में नरेन्द्रसिंह भंवर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित रहे।वहीं जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता बहरी प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में थाना प्रभारी बहरी राकेश बैस उपस्थित रहे।

Sidhi news:उन्होने खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच का शुभारंभ कराया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण नागरिकों की उपस्थिति रही। उक्त क्रिकेट मैच में जनपद सिहावल अंतर्गत 16 पंचायतों की टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें विजेता को 11हजार एवं उप विजेता को 5100 रुपए सहित ट्राफी देने का प्रावधान कियागया है।

Sidhi news:इस मामले को लेकर बहरी सरपंच अनुज साहू ने कहा कि खेल विधा से शारीरिक विकास होता है। इस उद्देश्य से मैने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रूप से संचालित हो रहा है। लोगों में खेल के प्रति काफी जिज्ञासा भी देखने को मिल रही है।

Exit mobile version