Sidhi news:शहर के सब्जी मंडी के पास स्थिम मशाला दुकान में काफी मात्रा में मिलावटी की शिकायतें मिल रही हैं। इसके बाद भी विभागीय अमले कार्यवाही करने से परहेज करते हैं। हालात यह है कि इस दुकान में मिलावटी मशाले की विक्री की जाती है। जिसका असर लोगों के जीवन एवं स्वास्थ्य पर दिख रहा है। ऐसे में दुकानदार के प्रति कार्यवाही न होना समझ से परे मानी जा सकती है।
Sidhi news:मालूम हो कि शासन का निर्देश है कि मिलावटी खाद्य पदार्थों के लिए फूड विभाग जांच करे। लेकिन सीधी जिले में जिम्मेदार फूड ऑफीसर दुकानों का निरीक्षण करना उचित नहीं समझ रहे हैं। जिस वजह से मनमानी का आलम लगातार बना हुआ है। यही हालात है कि सब्जी मंडी के पास स्थित मशाला दुकान में मिलावटी मशाले की बिक्री होने के बाद भी कोई जांच नहीं की जाती है। जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य का पालन न करने की वजह से विक्रेता मनमानी कर रहे हैं। इस मामले में अधिकारी से अपेक्षा है कि वह जांच कर उचित कार्यवाही करें।