Sidhi news:परीक्षा नियंत्रक मध्यप्रदेश लोक सेवा अयोग इन्दौर के निर्देशानुसार दिनांक 16.02.2025 (रविवार) को सीधी जिला मुख्यालय में स्थित दो परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 02ः15 से सायं 04ः15 तक दो सत्रों में परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होना है। जिले के कुल 973 अभ्यर्थी सम्मिलित होगे। शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. वि. क्रमांक 01 सीधी में 500 एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में 473 छात्र सम्मिलित होगे।
Sidhi news:आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस श्री अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उन्होंने दोनों परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देशानुसार परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी नीलेश शर्मा ने की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उनके साथ लायजनिंग अधिकारी डॉ सुजीत कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।