---Advertisement---

Sidhi news:लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से किया संवाद

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा सीएम निवास पर युवा शक्ति मिशन के तहत युवा संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के चुनिंदा प्रतिभावान युवाओं को आमंत्रित किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विंध्य की लोकप्रिय राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय से संवाद करते हुए शासन की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और बघेली लोक संस्कृति एवं संस्कार गीतों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और विंध्य की विलूप्त हो रही लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी।

Sidhi news:इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने प्रदेश सरकार व्दारा चलायें जा रहे जन कल्याण अभियान पर बघेली लोकगीत आइसन विकासी सीएम हमारो, जन-जन का करें कल्याण। एमपी आइसन सजाइन हो मोहन, देश मा होई रहा नाम की प्रस्तुति दे कर वहां उपस्थित अधिकारियों एवं लोगों को शुमने में मजबूर कर दिया। विंध्य के यादव समाज के पराम्परिक गीत बिरहा नदियां किनारे तीन वृक्ष है। केला, कटहल, आम, ओही तरी बाइते, तीन तपस्वी लक्षिमन, सीता राम गीत को सुनकर मुख्यमंत्री ने मान्या पाण्डेव की खूब प्रशंसा की।

Sidhi news:युवा शक्ति मिशन, युवा संवाद की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक गायिका मान्ऱ्या पाण्डेव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुझसे विस्तार से विंध्य की कला संस्कृक्ति, लोक पराम्परा एवं संस्कार गीतों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और अगले माह सीएम हाउस में विंध्य क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं के साथ संवाद करने का आश्वासन दिये और जल्द ही सीधी में विंध्य क्षेत्र रीवा और शहडोल संभाग के नगड़िया बादन के हजारों लोक कलाकारों को एक साथ प्रस्तुत कराने की बात कही। उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री को भारतीय लोक संस्कृक्ति और लोक पराम्परा की काफी जानकारी है और वह लोकगीतों से काफी लगाव रखते हैं।

Sidhi news:हमें मुख्यमंत्री से संवाद कर बहुत कुछ सीखने और समझने का अवसर मिला। इस अवसर पर जन सम्पर्क आयुक्त और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी के अतिरिक्त विंध्य के प्रभावशाली व्यक्तित्व उमेश मिश्रा लखन, नरेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment