Sidhi news:कुसमी 12 जनवरी 2025 शासकीय सी.एम. राइज विद्यालय कुसमी में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया ।
संवाददाता रजनीश मौर्य
Sidhi news:वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह समाजसेवी शंभू प्रसाद गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया.
विद्यालय के छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्शों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में युवाओं को प्रेरित करते हुए स्वामी विवेकानंद के संदेशों और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
Sidhi news:विद्यालय के प्राचार्य पी.के. पाण्डेय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए दिशासूचक और मार्गदर्शक हैं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और प्रसाद वितरण के साथ हुआ
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित रहे प्रमुख शिक्षकों में राजेश पाण्डेय (प्रभारी प्राचार्य), सुधा सिंह, एकता सिंह, रवि तिवारी, कृष्ण मिश्र, मंजू सिंह, नित्यानंद पंकज पाण्डेय, मुरलीधर अग्रवाल, पी.एल. टांडिया, रणविजय सिंह एवं अन्य शिक्षकगण शामिल रहे