Sidhi news:बेसहारा पशुओं की प्रदेश की प्रदेश में ही नहीं देश में भीषण बीमारी के रूप में व्याप्त है उससे किसानों को एक तरफ प्रकृति की मार दूसरी तरफ बेसहारा पशु से इतनी परेशानी है की उनके बारे में न सरकार सोच पा रही है और ना ही कोई उपाय कर रही है। ये बातें पूर्व मुलायम सिंह यादव युथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने बयान जारी कर कहीं उन्होंने सरकार पर इस विषय को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि एक तरफ किसानों के ऊपर प्रकृति की मार पर रही है दूसरी तरफ बेसहारा पशु पूरे खेती को नुकसान कर रहे पशुओं के लिए सरकार कोई उपाय नहीं कर रही है।
Sidhi news:यह चिंता का विषय है और आने वाले समय में कब और कैसे निजात मिलेगी इस पर सरकार को सोचना चाहिए जिस तरह से बेसहारा पशुओं के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है यह विषय बहुत ही चिंतनीय है राह चलते लोगों की अनायास दुर्घटना बस मृत्यु हो जाती है और इसके बाद भी प्रशासन नहीं जाग रहा नहीं किसी भी प्रकार की कोई पुख्ता कार्यवाही कर रहायह विषय बहुत ही गंभीर है इस पर ध्यान देने की जरूरत और आवश्यकता है क्योंकि आए दिन जो यह भीषण समस्या तैयार हो रही है तो आखिर किसान हो चाहे राह चलते राहगीर हो वह जाए तो कहां जाए और कहे तो किसे कहें उनका भी इस विषय को सोचने वाला कोई है तो वह प्रशासन उधर सत्ता में बैठे लोगों को जो सरकार चला रहे हैं उनकी तो सोच कागज तक सीमित रह जाती है और धरातल में उतरने की बजाय हवा हवाई बातें होती है। उन्होंने प्रशासन और सत्ता पर बैठे लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इस चिंतनीय विषय पर कारगर उपाय किया जाए और इस समस्या से निजात दिलाने की सरकार और प्रशासन का सहयोग आवश्यक है।