Sidhi news:जिले के क्राइस्ट ज्योति स्कूल – द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में क्राइस्ट ज्योति स्कूल द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं उप विजेता ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल रही। फाइनल मैच में क्राइस्ट ज्योति स्कूल के खिलाड़ियों ने पहले खेलते हुए आठ ओवर पर 7 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए।
Sidhi news:वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल की टीम 8 ओवर पर 8 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना सकी और और रनर अप रही। जिसमें मैन ऑफ द सीरीज सिद्धांत सिंह एवं अपकमिंग प्लेयर ऑफ द सीरीज युग सिंह सिकरवार रहे। तत्पश्चाप विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए। ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक धरम विजय सिंह परिहार ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ियों एवं पूरे आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले शिक्षकों, खिलाड़ियों तथा सभी खेल प्रेमियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।