Sidhi news:मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामगढ़ नम्बर-2 द्वारा रामगढ़ में होने वाले ग्रामोत्सव कार्यक्रम की पत्रिका का जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया द्वारा जिला पंचायत में विमोचन किया गया।
ग्रामोत्सव के संयोजक अमित कुमार गौतम स्वतंत्र ने बताया कि रामगढ़ में विगत 11 वर्षों से ग्रामोत्सव 3 दिवसीय, 11 दिवसीय, 21 दिवसीय, 51 दिवसीय के रूप में मनाया जाता रहा है।
Sidhi news:इस वर्ष ग्रामोत्सव ग्यारहवां सात दिवसीय 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मनाया जाएगा जिसमें व्याख्यानमाला, सम्मान समारोह, आदर्श ग्राम परिकल्पना विषय पर चर्चा, कवि सम्मेलन, स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं उपचार, प्याऊ व्यवस्था, जल संवर्धन कार्यक्रम के साथ ग्राम के विकास हेतु सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने एक सप्ताह एक रुपए अनुदान कार्यक्रम चलाया जाएगा जिससे गांव के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता ग्राम विकास के लिए सुनिश्चित हो सके। ग्रामोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 23 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवनी पर व्याख्यानमाला, 24 अप्रैल को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 25 अप्रैल को पशु चिकित्सा शिविर, 26 को जल संवर्धन एवं आदर्श ग्राम परिकल्पना, 27 अप्रैल को कवि सम्मेलन, 28 अप्रैल को निः शुल्क नेत्र परीक्षण एवं उपचार शिविर लगाया जाएगा जिसमें मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन व्यवस्था बनाई गई है, शिविर में ज्यादा से ज्यादा नागरिको से सम्मिलित हो कर लाभ उठाने आग्रह किया गया है। 29 अप्रैल को लोक कला का आयोजन, 30 अप्रैल को ग्राम जयंती के साथ ग्रामोत्सव का समापन किया जाएगा। इस दौरान प्रवीण शुक्ल, अजीत सिंह चौहान प्रिंस, रामजी तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।