Sidhi news:मोगली पलटन ने किया खेल गतिविधियों का आयोजन

December 30, 2024, 2:57 PM
One Min Read
4 Views
IMG 20241230 WA0016 News E 7 Live

Sidhi news:हनुमानगढ़ हायर सेकेंड्री में हुई प्रतियोगिता

Sidhi news:ऋषिकेश फ़ाउंडेशन की बाल सेना मोगली पलटन द्वारा शास॰ स्व॰ श्री चन्द्रप्रताप तिवारी स्मृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- हनुमानगढ़ में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऋषिकेश फ़ाउंडेशन के प्रवक्ता सचिन पांडेय ने बताया कि आयोजन की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माननीय चन्द्रप्रताप तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पण कर की गई। प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इन सभी खिलाड़ियों ने ज़बर्दस्त उत्साह और उच्च स्तरीय खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरे खेल के दौरान स्कूल के प्राचार्य महोदय सहित अन्य शिक्षक गण तथा स्थानीय जनों की उपस्थिति ने सम्पूर्ण आयोजन में ऊर्जा का संचार बनाये रखा। सीमित संसाधनों में भी विद्यालय के खेल प्रशिक्षक दीपक पांडे जी ने अपने विद्यालय में खेलों के प्रति ज़बर्दस्त माहौल निर्मित किया है। दीपक जी के समर्पण और विद्यार्थियों के परिश्रम के चलते यहाँ से विद्यार्थी संभाग और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हो रहे हैं। सचिन पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता समापन पर विजेता ट्रॉफ़ी तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीशर्ट प्रदान की गई; साथ ही ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा विद्यालय परिवार को क्रिकेट किट भेट की गई। मोगली पलटन द्वारा यह आयोजन अपने मासिक “आज कुछ ख़ास है”कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया था।

Exit mobile version