Sidhi news:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने महाराष्ट्र विधानसभा में मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व का परिणाम बताया है। साथ ही सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव मे प्रचंड जीत एवं झारखंड के विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जनता जनार्दन के साथ-साथ पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बधाई का पात्र है।
Sidhi news:सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, परिणाम बता रहे हैं। अपने शुभकामना संदेश में लोकसभा के सांसद डॉ. मिश्रा ने महाराष्ट्र, झारखंड,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में हुए चुनाव और उपचुनावों के लिए मतदान में हिस्सा लेने एवं राष्ट्रवादी ताकतों को और मजबूती प्रदान करने के लिए सभी जनता जनार्दन का दोनों हाथ जोड़कर आभार व्यापित करते हुए शुभकामनाएं दी है।