Sidhi news:लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अंग्रेजी नव वर्ष के प्रथम दिवस पर विधानसभा के चौफाल मण्डल के ग्राम पंचायत सरेठी के ग्राम खंधो में बैगा समाज के लोगों से मुलाकात करए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी एवं उनकी समस्याओं से अवगत होकर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
Sidhi news:ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापितकर रही है। लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सभीको अच्छा स्वास्थ्य एवं मूलभूत सुविधाएं बिजली, सड़क, शुद्ध पेयजल आदि के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर लगवा कर उपस्थित ग्रामीणजनो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिले के सुदूर ग्राम खंधो में सड़क, बिजली, पानी जैसी समस्याओं को शीघ्र दूर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, वरिष्ठ नेता डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह मनू, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, जनपद सदस्य प्रदीप सिंह गौड़, डॉ. मनोज सिंह परिहार, उमेश यादव सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित रहे।