---Advertisement---

Sidhi news:घर-घर में नल का पानी देने की योजना हो रही फेल

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों में लगा भ्रष्टाचार का ग्रहण

Sidhi news:देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राष्ट्रीय जल जीवन मिशन योजना संचालित कर गांव-गांव में घर-घर पीने का पानी देने के लिए रणनीति बनाई थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उक्त योजना को प्राथमिकता से ले रहे हैं और अपने हर कार्यक्रमों के घर-घर नल के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाने की बात करते नजर आ रहे हैं। किंतु सीधी जिले में जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। जिन-जिन गांवों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत काम हुआ है। वहां हर घर में नल की टोंटी जरूर लग गई है किंतु पानी नहीं आ रहा है। अधिकांश गांवों में बनी टंकियों में पानी ही नहीं चढ़ पा रहा है। आए दिन कामर्शियल पंप, स्टार्टर खराब होने के कारण ग्रामीण जनों को पानी न मिलने की बात सामने आ रही है। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन सीधी जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। संविदाकारों द्वारा आनन-फानन में आधा-अधूरा कार्य करानें के बाद घरों में नल की टोंटी लगा दी गई है। किंतु घरों में लगे नल की टोंटी से ग्रामीणों को पानी ही नहीं मिल रहा है। घर-घर में नल का पानी देने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को संविदाकार फेल कर रहे हैं।

Sidhi news:जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों में भ्रष्टाचार का इतना गहरा ग्रहण लग चुका है कि इसका मूर्त रूप ले पाना अब संभव नहीं लगता। दरअसल केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण जनों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध करानें के लिए गांव-गांव में जल जीवन मिशन के माध्यम से करोड़ों की लागत से टंकी बनवाकर घर-घर नल कनेक्शन करानें की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को सौंपी गई थी बाद में इसे जल निगम अब पूरा करने में जुटा हुआ है। किंतु जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के अंतर्गत चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों में व्यापक पैमाने पर अनियमितता की जा रही है। जिले में जल जीवन मिशन पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी ग्रामीण जनों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पाईप लाईन बिछाने के लिए गांव में बनी पीसीसी सड़कों को खोदकर जर्जर कर दिया गया है। जिसके कारण आवागवन भी अवरुद्ध होने लगा है।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जल जीवन मिशन योजना

Sidhi news:जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों को शुरू करने की जानकारी मिलते ही आरंभ में ऐसे नए-नए संविदाकार कूद पड़े जिनको कार्य का कोई अनुभव नहीं था। फिर भी उनके द्वारा पीएचई विभाग के अधिकारियों से सांठ-गांठ बनाकर भारी-भरकमकमीशन तय करने के बाद कागजी कोरम पूर्ति पूर्ण की गई और कार्य की जिम्मेदारी ले ली गई। ऐसे संविदाकारों द्वारा का न तो सही मापदंडों से पानी टंकी निर्माण कराया गया है और न ही घर-घर नल के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाईन डाली गई है। के पाईप लाईन काफी घटिया लगाने कारण जिन स्थानों में पानी की टंकी से जल की सप्लाई शुरू की गई जगह-जगह पाईप लाईन फट गई और जल आपूर्ति पूर्णतः ठप्प हो गई। इस तरह की शिकायतें जल जीवन मिशन योजना में जगह-जगह बनी हुई है। अब जल मिशन के अधूरे कार्यों को पूरा कराने की जिम्मेदारी जल निगम को मिलने के बाद भी सही तरीके से काम नहीं किया जा रहा है।

नल कनेक्शन के नाम पर किया गया फर्जीवाड़ा

Sidhi news:जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों में पानी की टंकी का निर्माण कर पाईप लाईन से घर-घर पानी पहुंचाने का काम संविदाकारों को दिया गया है। जिसके तहत प्रत्येक परिवारों के घरों में नल का कनेक्शन कर पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रावधान तय किया गया था। जिसके तहत शुरुआती कार्यों में संविदाकारों ने गांव के प्रत्येक परिवारों के सदस्यों का आधार कार्ड लेकर रिकार्ड में सभी के घरों में नल कनेक्शन देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग से अपना भुगतान प्राप्त कर लिए हैं। कितु स्थल पर चार की जगह एक ही कनेक्शन किए गए हैं। गांवों में अधिकांश परिवार संयुक्त रूप से निवास करते हैं। इस कारण परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड लेकर कागज में कनेक्शन दर्शा दिया गया किंतु नल का कनेक्शन एक संयुक्त परिवार में एक ही दिया गया है। इतना ही नहीं संविदाकार द्वारा स्वेतों में ऊपरी सतह पर ही पाईप लाईन बिठा दी गई जो कि ट्रेक्टर की जुताई के दौरान जर्जर हो चुकी है। इसी तरह पाईप बिठाने में ठेकेदार द्वारा गहराई का ध्यान नहीं दिया गया और तकनीकि प्राक्कलन के अनुसार पाईप लाईन तय गहराई में नहीं बिठाई गई। गांवों में एक-एक पानी की टंकी बनाई गई है। जिसके माध्यम से घरों में पानी पहुंचाना था। किंतु उक्त टंकियों में बोर का पानी नहीं चढ़ रहा है। जिसके कारण टंकियां भर नहीं पा रही हैं और घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इस तरह पीएचई के द्वारा आरंभ में कराए गए अधिकांश कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। अब जल निगम द्वारा जल मिशन के अपूरे कायों को बड़े संविदाकार के माध्यम से पूर्ण कराने का कार्य किया जा रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment