Sidhi news:पुलिस अधिकारियों ने कराया बच्चों को नियमों का पाठ

September 4, 2024, 6:52 PM
One Min Read
3 Views
20240904 185037 News E 7 Live

Sidhi news : थाना कोतवाली एवं यातायात पुलिस द्वारा जिले के ज्योत्स्ना विद्यालय में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम जागरूकता कार्यक्रम में पढ़ाया गया यातायात सहित नशामुक्ति एवं सायबर अपराधों का पाठ।

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news : सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा जिले भर में समय समय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक करने हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में आज दिनांक 04.09.2024 को जिले कि ज्योत्सना विद्यालय में थाना कोतवाली एवं यातायात द्वारा सामुहिक रूप से विद्यालयीन छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा, यातायात सुरक्षा के संबंध में चर्चा की गई और यातायात नियमों से अवगत करा कर उनके पालन हेतू समझाईश दी गई।

बच्चों के माता पिता को नाबालिग बच्चों से वाहन ना चलवाने, हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने एवं अत्यधिक तेज गति में वाहन ना चलाने जैसे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर इन नियमों के पालन पर जोर दिया।

साथ ही उन्हें जागरूक किया गया एवं उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षको को नशामुक्ति, सायबर अपराध एवं यातायात नियमो कें बारे में जागरूक कर सड़क दुर्घटना में घायल की सहायता एवं जान बचाने वाले को “गुड सेमेरिटन योजना“ के तहत ₹5000 राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने का है प्रावधान के बारे में बताया गया।

Exit mobile version