Sidhi news:संजय गांधी महाविद्यालय के प्रो.अनिल सिंह को मिला डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन अवॉर्ड

December 10, 2024, 11:29 AM
One Min Read
6 Views
IMG 20241210 112337 News E 7 Live

Sidhi news:एनसीआर न्यू दिल्ली के दशमेश प्लाजा भवन के तृतीय तल के सभागार में डॉ. सी.पी. यादव के संयोजन मे 7 दिसम्बर 24 को सम्पन्न हुए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी के द्वारा विशिष्ट क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले और उपलब्धि अर्जित करने वाले व्यक्तित्वों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। इस गरिमामय एवार्ड सेरेमनी के भव्य समारोह के दौरान सीधी जिले से प्रो. अनिल कुमार सिंह सत्यप्रिय एवं डॉक्टर कमलापति गौतम कमल को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आइकॉन एजुकेशन अवार्ड के लिए चुना गया था, जिन्हें एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Sidhi news:ज्ञात हो कि प्रो. अनिल कुमार सिंह सत्यप्रिय संजय गांधी प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज सीधी में अंग्रेजी के प्राध्यापक हैं। इनकी एक दर्जन से अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, इन्हें पूर्व में साहित्य श्री एवं मणिदीप सृजन सम्मान से

THHD MAGIC RODKIOF RECONOCOONNATION

Sidhi news:सम्मानित किया जा चुका है। वही हरि विलास गुप्ता हरि और रंजना शर्मा रंजन को अन्य विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। देश के लगभग सभी प्रदेशों से लगभग तीन दर्जन से अधिक चयनित एवार्डी मेंबर्स अपने परिजनों के साथ एवार्ड लेने के लिए आए। मुंबई से पधारे देश के सुप्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर डॉ. मनोज भाटिया के मुख्य आतिथ्य में एवं अन्य पांच देश के नामी हस्तियों के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुए इस अवार्ड सेरेमनी में उन्हीं के द्वारा उक्त पुरष्कृत एवार्ड प्रदान किए गए।

Exit mobile version