Sidhi news : स्वच्छता सेवा पखंवाड़ा के तहत अटल ऑडिटोरियम मे जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित, वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री रहे मौजूद।
Sidhi news : सीधी शहर के अटल ऑडिटोरियम में आज बुधवार के दिन स्वच्छता सेवा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल के माध्यम से राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर “सेवा पखवाड़ा” के तहत आज गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना अंतर्गत ₹685 करोड़ की परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम किया गया है।
वही पूरे मामले मे सीधी विधायक रीती पाठक ने जानकारी देते हुए बताया है की हमें भारत को ही स्वच्छ नहीं रखना है। हमें अपना क्षेत्र को भी स्वच्छ रखना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सबको कई सौगात मिली है। जिला अस्पताल मे अब मेडिकल कालेज की सुविधा दी रही है। कुछ सालो मे यह बनकर तैयार जो जाएगा। लोगो को यह सुविधा अब प्राप्त होंगी। साथ ही स्वच्छता दिवस के तहत उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार, विश्वबंधु धर द्विवेदी,पुनीत नारायण शुक्ला , सुधीर शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, मुनिराज विश्वकर्मा, रोहित मिश्रा, पुष्पराज सिंह, शोभा देवी, प्रमोद जायसवाल, मुकेश पाण्डेय, प्रयास उपाध्याय, विकाश शुक्ला, संगीता सिंह एवं अन्य गणमान्य जनं उपस्थित रहे है।