---Advertisement---

Sidhi news:स्टाफ नर्स सुधा पटेल का तबादला, सीएमएचओ बबीता खरे ने जारी किए आदेश

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी.सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बबीता खरे ने स्टाफ नर्स सुधा पटेल का स्थानांतरण कर दिया है। अब तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में पदस्थ सुधा पटेल को अग्रिम आदेश तक के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिठौली में अटैच किया गया है। यह आदेश सीएमएचओ कार्यालय द्वारा आज जारी किया गया।

सुधा पटेल का नाम हाल ही में सोशल मीडिया पर सुर्खियों में था। उनके खिलाफ लगातार खबरें वायरल हो रही थीं, जिसमें एक व्यक्ति ने उन पर डिलीवरी कराने के बदले पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया था। इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग में हलचल मचा दी थी।

Sidhi news:सीएमएचओ बबीता खरे ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे। अब जांच लंबित रहने तक सुधा पटेल को तत्काल प्रभाव से अमिलिया से बिठौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय फिलहाल प्रशासनिक आधार पर लिया गया है।

Sidhi news:बबीता खरे ने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। किसी भी कर्मचारी पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होगी और दोष सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Sidhi news:इस आदेश के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा का दौर तेज हो गया है। लोग स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता की उम्मीद कर रहे हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जांच के नतीजे क्या सामने आते हैं और आगे क्या कार्रवाई की जाती है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment