Mauganj news : तालाब में डूबी मिली चोरी की बाइक: मऊगंज के छुहिया गांव में सनसनी, ग्रामीणों ने जताई स्थानीय युवक पर आशंका
Mauganj news : मऊगंज जनपद की सरैहा ग्राम पंचायत अंतर्गत छुहिया गांव में चोरी की एक बाइक तालाब में डूबी हालत में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। यह घटना रविवार रात उस समय सामने आई जब ग्रामीणों ने गुम हुई बाइक को गांव के पास स्थित तालाब में देखा।
बाइक मालिक रामजी उर्फ टिंकू गुप्ता ने बताया कि 12 जुलाई की रात उन्होंने अपनी बाइक घर के सामने खड़ी की थी। करीब एक घंटे बाद जब वे बाहर निकले, तो बाइक वहां से गायब थी। परिवार और ग्रामीणों की मदद से बाइक को चारों ओर ढूंढा गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
आख़िरकार 13 जुलाई की रात 8:30 बजे गांव के तालाब में बाइक डूबी हुई मिली। मामले की सूचना तत्काल ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश गुप्ता को दी गई। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से तालाब से बाइक को बाहर निकाला गया।
घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि चोर बाइक को चोरी करने की मंशा से ले गए थे, लेकिन संभवतः बाइक स्टार्ट न होने के कारण उसे तालाब में फेंक दिया गया। इससे यह संदेह भी जताया जा रहा है कि इस वारदात में किसी स्थानीय युवक की संलिप्तता हो सकती है।
ग्रामीणों ने इस घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस प्रकार की घटनाओं पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो गांव में चोरी की वारदातें बढ़ सकती हैं। ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
No Comment! Be the first one.