Sidhi news: सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शासकीय हाई स्कूल कोरौली कला में समय पर शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं। शिकायतें होने के बाद भी उप पर कार्यवाही नहीं होती। हालत यह है कि विद्यालय में चपरासी भी गायब दिखते हैं। बच्चे आते हैं लेकिन स्कूल का ताला समय पर नहीं खुलता।
Sidhi news:जिससे अभिभावकों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस संबंध में शिक्षक सुखेन्द्र शुक्ला करीब 11 बजे एवं प्रेमलाल पटेल सहित अन्य शिक्षक उसके बाद भी आते हैं। ऐसी जानकारी मिली है। विद्यालय की व्यवस्था इस वजह से पूरी तरह से चरमरा गई है। शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर विद्यालय प्रबंधन के जिम्मेदार कोई पहल नहीं कर रहे हैं। वहीं विद्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल मिश्रा कभी निरीक्षण नहीं करते हैं।
No Comment! Be the first one.